Trending Nowशहर एवं राज्य

CG VIDEO BREAKING : भारत सत्याग्रह आंदोलन का मंच गिरा, विधायक सहित कई कांग्रेसीयों को आई चोट, कुमारी शैलजा और मोहन मरकाम भी ..

CG VIDEO BREAKING: The stage of Bharat Satyagraha movement collapsed, many Congressmen including MLA got hurt, Kumari Selja and Mohan Markam also ..

बिलासपुर। राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त किए जाने के विरोध में बिलासपुर में आज कांग्रेसियों ने लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च किया। गांधी चौक से निकली मशाल रैली शहर के मुख्य मार्ग से गुजरी। कांग्रेस की मशाल रैली समापन के दौरान मंच गिर गया, जिससे विधायक को चोट आई है। वहीं मोहन मरकाम बाल-बाल बचे।

इस रैली में छग कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और एआईसीसी की महासचिव कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी दिग्गज शामिल हुए। रैली के समापन के बाद मंच पर कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, जिलाध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर अध्यख विजय पांडेय, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। मंच गिरने से विधायक शैलेश पांडेय के पैर में चोट आई है।

Share This: