CG STATE BAR COUNCIL ELECTION : 13 अक्टूबर से मतगणना, हाईकोर्ट ने दी निगरानी में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की हिदायत …

Date:

CG STATE BAR COUNCIL ELECTION : Counting of votes to begin on October 13, High Court directs monitoring to ensure transparency…

रायपुर, 6 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब मतगणना की तैयारियां जोरों पर हैं। मतपेटियों को स्टेट बार के कार्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है। मतगणना 13 अक्टूबर से शुरू होकर 24 अक्टूबर तक चलेगी, जिसके बाद 25 पदों के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे।

हाईकोर्ट में सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान स्टेट बार ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और मतगणना की अधिसूचना 6 अक्टूबर को जारी की जा चुकी है। हाईकोर्ट ने पारदर्शिता बनाए रखने और प्रक्रिया की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए विशेष टीम गठित करने का निर्देश दिया है।

पिछले 6 सालों से स्टेट बार काउंसिल का चुनाव नहीं हुआ था, जिसके कारण अधिवक्ताओं के कल्याण से जुड़े कई काम रुके हुए थे। हाईकोर्ट ने इस स्थिति पर नाराजगी जताते हुए बार काउंसिल ऑफ इंडिया और स्टेट बार काउंसिल दोनों को चुनाव प्रक्रिया के लिए स्पष्ट गाइडलाइन पेश करने के लिए निर्देशित किया था।

मतगणना की प्रक्रिया 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगी। दीपावली अवकाश के कारण 20 से 22 अक्टूबर तक गिनती स्थगित रहेगी, और 24 अक्टूबर से फिर से मतगणना जारी रहेगी।

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए रिटायर्ड जज जस्टिस चंद्रभूषण बाजपेयी को सुपरवाइजरी कमेटी का अध्यक्ष और अमित वर्मा को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया है। इनकी निगरानी में स्टेट बार काउंसिल का मतगणना कार्य संपन्न होगा।

प्रदेश भर से कुल 105 वकीलों ने 30 सितंबर को मतदान में हिस्सा लिया था, और अब सभी मतपेटियां स्ट्रांग रूम में सुरक्षित हैं। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 17 नवंबर के लिए निर्धारित की है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BREAKING NEWS: IPS रतनलाल डांगी चंदखुरी ट्रेनिंग अकादमी के निदेशक पद से हटाए गए…

BREAKING NEWS: रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक...

Rural Health Coordinator Recruitment Examination: HGMF25 परीक्षा के लिए सख्त निर्देश जारी, जानिए क्या क्या रहेगा प्रतिबंधित

Rural Health Coordinator Recruitment Examination: रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल...

Jaggi murder case: सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकारी CBI की अपील, हाईकोर्ट वापस भेजा केस

Jaggi murder case: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के चर्चित रामअवतार जग्गी...