Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID BREAKING : आईटी को कारोबारी समूहों से मिली 75 करोड़ की गड़बड़ी, रायपुर में अब भी जांच जारी

CG RAID BREAKING: IT got 75 crores from business groups, investigation still going on in Raipur

रायपुर। आयकर विभाग द्वारा पिछले सप्ताह से रायपुर, भिलाई में मारे गए छापामार कार्रवाई में कारोबारी समूहों के पास से विभाग को 75 करोड़ की गड़बड़ी मिली है। इसके साथ ही इनकी प्रापर्टी के कागजात, ज्वेलरी का मूल्यांकन भी किया जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार इन कारोबारी समूहों द्वारा कच्चे में लेनदेन के साथ ही कैश लोन भी दिया जा रहा था। आयकर विभाग द्वारा सोमवार इन समूहों के 18 ठिकानों पर जांच पूरी कर ली गई है। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के आयकर अधिकारियों की 150 सदस्यीय टीम द्वारा शुक्रवार सुबह से सिंघानिया बिल्डकान, स्वास्तिक ग्रुप, श्री स्वास्तिक ग्रुप, होटल लैंडमार्क के साथ ही भिलाई के फाइनेंस व सप्लायर के घर व ठिकानों पर जांच की जा रही थी।

रायपुर के तीन ठिकानों जांच जारी –

बताया जा रहा है कि रायपुर के 3 ठिकानों पर आयकर अधिकारियों की जांच जारी रही। इन ठिकानों पर जांच के साथ ही कारोबारी समूहों के परिचितों के साथ ही उनके व्यावसाय से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

आज देर रात पूरी हो सकती है जांच –

सूत्रों के अनुसार मंगलवार देर रात तक इन कारोबारी समूहों के ठिकानों पर आयकर जांच पूरी हो सकती है। बताया जा रहा है कि काफी समय से आयकर की नजर कारोबारी समूहों पर थी। गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर 2022 में भी आयकर विभाग द्वारा प्रदेश के शराब व स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई थी।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: