Trending Nowशहर एवं राज्य

CG RAID BREAKING : राजधानी में फिर ED का छापा, फेमस डॉक्टर के ठिकानों पर पहुंची टीम ..

CG RAID BREAKING: ED raid again in the capital, team reached the premises of the famous doctor..

रायपुर। राजधानी के एक प्रमुख चिकित्सा डॉक्टर दल्ला पर बीती रात से ईडी की जांच चल रही है। देवेंद्र नगर स्थित उनके जुबेस्ता अस्पताल के बाहर आज सुबह सीआरपीएफ के जवान तैनात दिखे। ऐसा बताया गया है कि बीती आधी रात के पहले से यह जांच चल रही है, लेकिन एजेंसी के सूत्रों ने अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं की है।

वहां तैनात सीआरपीएफ जवानों से बात करने पर पता लगा कि यह ईडी की कार्रवाई है। यह किस सिलसिले में हो रही है यह साफ नहीं है, क्योंकि छत्तीसगढ़ में इन दिनों आधा दर्जन अलग-अलग मामलों में ईडी की जांच और छापामार कार्रवाई चल रही है। डॉ दल्ला एक वक़्त राज्य सिकलसेल संस्थान में भी सक्रिय थे। डी एम एफ की राशि सिकलसेल संस्थान में भी उपयोग की गई है। ईडी इन दिनों डीएमएफ घोटाले की भी जांच कर रही है। ।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: