CG POLITICS BREAKING : कांग्रेस के हुए “साय”, सीएम और पीसीसी चीफ ने दिलाई सदस्यता ..
CG POLITICS BREAKING: “Say” of Congress, CM and PCC Chief gave membership ..
रायपुर। नंदकुमार साय राजीव भवन पहुंच चुके हैं, जहां पर उनका बैंड बाजे के साथ स्वागत किया गया। वहीं पटाखे भी फोड़े गए। साय को सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मिलकर कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। सीएम ने साय को मिठाई खिलाया। इस वक्त राजीव भवन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित दिग्गज नेता मौजूद है। राजीव भवन में इस समय कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता झूम रहें हैं।