CG POLITICS : चुनावी तैयारियां मजबूत करने में लगी भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश के कोर मुद्दों पर रिसर्च करने एक नई टीम की खड़ी
CG POLITICS: Bharatiya Janata Party engaged in strengthening election preparations, standing up of a new team to research core issues of the state
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारियां मजबूत कर रही है। अब पार्टी तक लोगों के फीडबैक पहुंचाने, प्रदेश के कोर मुद्दों पर रिसर्च करने एक नई टीम खड़ी की गई है। इस टीम में मीडिया, फायनेंस, पॉलिसी मेकिंग,शिक्षा, स्वास्थ्य और आईटी सेक्टर के जानकारों को शामिल किया गया है। लोगों में क्या माहौल है, क्या चल रहा है और कैसे पार्टी अपनी हवा तैयार करे इससे जुड़े एनालिसिस ये एक्सपर्ट्स करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने जो नई टीम बनाई है इसका नाम है नीति अनुसंधान टीम। इसके संयोजक शशांक शर्मा बनाए गए हैं। लंबे वक्त तक शर्मा पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं। टीम में आईटी के जानकार दीपक म्हस्के, मीडिया और सामाजिक मुद्दों को समझने वाले पंकज झा, पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट और डेटा एनालिसिस के जानकार अमित चिमनानी, मीडिया, यूथ से जुड़े मामलों में अनुभव रखने वाले हेमंत पाणिग्रही, पॉलिसी मेकिंग, शिक्षा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं के जानकार उज्ज्वल दीपक और किशोर देवांगन को सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। उज्जवल रमन सरकार के वक्त CM के OSD भी रहे हैं।
घोषणा पत्र से जुड़े फीडबैक भी दे सकती है टीम –
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस को किन मुद्दों पर तथ्य के साथ घेरना है। इस बात पर टीम का फोकस होगा। टीम लगातार केंद्र सरकार से मिलने वाली सुविधाओं का प्रदेश स्तर पर आंकड़ों के साथ एनालिसिस भी करेगी। कोर मुद्दों का फीडबैक ये एक्सपर्ट्स पार्टी को दे सकते हैं। जिससे कुछ जरूरी बातें भाजपा अपने घोषणापत्र में शामिल कर सकती है।
कांग्रेस बोली-नीति के संकट से जूझ रही भाजपा –
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष की नीति अनुसंधान टीम के गठन पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि नेता और नीति के संकट से जूझ रही भाजपा ने नीति अनुसंधान टीम तैनात की है। यह टीम ऐसी नीतियों की खोज करेगी, जो भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे के अनुरूप घातक, विध्वंसक और शांति, सौहार्द, विकास विरोधी हों। इससे समझा जा सकता है कि यह पार्टी मानसिक तौर पर कितनी खोखली हो चुकी है।
ठाकुर ने अपने बयान में आगे कहा है छत्तीसगढ़ में भाजपा के पास कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए न तो कोई नीति है, न नीयत है और न ही कोई ऐसा नेता है जिसे वह जनता के सामने पेश कर सके। भाजपा पहले से ही मुद्दों के अकाल से जूझ रही है। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार ने उसे मुद्दाविहीन कर रखा है। भाजपा के पास चुनाव में उतरने के लिए न कोई मुद्दा है और न ही माद्दा है। अब तो यह भी स्पष्ट हो गया कि भाजपा के पास कोई नीति ही नहीं है। चुनाव सिर पर है तब भाजपा नीति खोजने के लिए कमेटी बना रही है।
जिनका काम लूटना वो नीति अनुसंधान क्या जानें –
भाजपा की ओर से नई टीम पर किए गए कांग्रेसी हमले का जवाब भी आया। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने भाजपा की ‘नीति अनुसंधान टीम’ पर कांग्रेस की टिप्पणी को उसकी बौखलाहट और डर बताया है। भाजपा की तैयारियों से कांग्रेस बेहद डरी-सहमी है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि राजनीतिक दलों में समय और आवश्यकताओं के मद्देनजर टीम का गठन, नियुक्तियां एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। जिस कांग्रेस की एकमात्र नीति ‘लूटो, और लूटो’ रहा है, जिसके नेताओं की नीयत में हर बार खोट प्रदर्शित हो रही है, उस कांग्रेस को नीति, अनुसंधान की बातें कहां से समझ आएंगी? बौखलाहट कांग्रेस के ऊलजलूल बयानों में साफ़ झलक रही है। भाजपा का माद्दा तो प्रदेश की जनता अगले विधानसभा चुनाव में बताएगी, जब वह अपना दो टूक फैसला देकर छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त करेगी।