chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL: केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मिले विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, इन मुद्दों पर हुई बात

CG POLITICAL: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने दिल्ली प्रवास के दौरान आज केंद्रीय खेल एवं युवा कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश से जुड़े विभिन्न विकासात्मक और खिलाड़ियों के हित से जुड़े मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हुआ.

डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश में खेल क्षेत्र की चुनौतियों, अवसरों और खिलाड़ियों के लिए नव अवसरों को लेकर केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपना दृष्टिकोण रखा. डॉ. मांडविया ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश के विकास के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राज्य में रोजगार सृजन और श्रमिक कल्याण से जुड़े प्रस्तावों पर भी चर्चा की और प्रदेश के विकास में केंद्र सरकार की निरंतर भागीदारी और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: