chhattisagrhTrending Now

CG BIG BREAKING: कांग्रेस प्रदेश महामंत्री की कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, हादसे में नवजात और महिला घायल

CG BIG BREAKING: बिलासपुर। बिलासपुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. रिवर व्यू रोड पर कांग्रेस प्रदेश महामंत्री की कार ने एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें बैठे नवजात और एक सिजेरियन महिला घायल हो गए. दुर्घटना के बाद, नेता ने अपनी गलती मानने के बजाय पीड़ितों को धमकाया और उनसे कार की मरम्मत के लिए पैसे की मांग की. वहीं घटनास्थल पर भीड़ जुट गई और नेता को घेर लिया है. इसके साथ ही हादसे में घायल नवजात और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: