chhattisagrhTrending Now

CG POLITICAL NEWS: पूर्व CM के आरोपों पर CM साय ने दिया करारा जवाब, जानिए क्या कहा

CG POLITICAL NEWS: CM विष्णु देव साय ने आज फिर पूर्व सीएम द्वारा लगाए आरोपों पर पलटवार करते नजर आये। मुख्यमंत्री साय दुर्ग के मड़ियापार में आयोजित पोला महोत्सव के दौरान कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा सरकार पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अब उनको प्रमाण पत्र की जरुरत नहीं है।

सीएम साय ने कहा, बड़े उम्मीद से 5 साल तक जनता ने कांग्रेस को सत्ता में बिठाया था और 5 साल में ऐसी दुर्गति हुई कि 5 साल बाद जनता ने ही उन्हें उखाड़ कर फेंक दिया. ऐसे लोगों को हम लोगों को प्रमाण पत्र देने का कोई हक नहीं है. दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शनों और पत्रकार वार्ता के माध्यम से राज्य की भाजपा सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं कल 3 सितंबर को कांग्रेस प्रदेशभर में बढ़ते महिला सबंधी अपराध को लेकर मौन प्रदर्शन करने जा रही है.

birthday
Share This: