Trending Nowशहर एवं राज्य

CG POLICE TRANSFER : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, आरक्षकों का तबादला आदेश जारी ..

CG POLICE TRANSFER : Major reshuffle in police department, transfer orders of constables issued…

गरियाबंद। CG POLICE TRANSFER जिले में पुलिस प्रशासन को और अधिक सक्रिय, जवाबदेह और सशक्त बनाने के उद्देश्य से गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने 9 आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। यह निर्णय आंतरिक प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के तहत लिया गया है।

CG POLICE TRANSFER तबादले के तहत पुलिस विभाग ने कर्मियों को नई जिम्मेदारियों के साथ विभिन्न थानों और शाखाओं में पदस्थ किया है। एसपी कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह फेरबदल विभागीय आवश्यकता और क्षेत्रीय सुरक्षा की दृष्टि से किया गया है।

CG POLICE TRANSFER तबादला आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है, और संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे नियत स्थान पर शीघ्र योगदान सुनिश्चित करें।

CG POLICE TRANSFER पुलिस विभाग का कहना है कि इससे जिले में कानून-व्यवस्था और जन सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा।

 

 

 

Share This: