CG NEWS: कल होगा ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ का शुभारंभ , मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे मुख्य अतिथि
CG NEWS: स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की शुरुआत 17 सितंबर को तेलीबांधा तालाब परिसर में सुबह 8 बजे होगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि होंगे. इस मौके पर स्वच्छता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी, जो 1 अक्टूबर तक चलेंगी.
आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने जारी किए निर्देश
रायपुर नगर निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज एक बैठक की जिसमें उन्होंने जोन कमिश्नरों और स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वच्छता से संबंधित गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए. बैठक में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया, जिनमें नगर निगम अपर आयुक्त राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक (आईटी) आशीष मिश्रा, और स्वच्छ भारत मिशन शाखा के कार्यपालन अभियंता रधुमणि प्रधान शामिल थे.
17 सितंबर को तेलीबांधा तालाब परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उप मुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में स्वच्छता ही सेवा के तहत सामूहिक शपथ, श्रमदान, स्वच्छता मैराथन, और अन्य गतिविधियाँ शामिल होंगी. इसके साथ ही, गाँधी उद्यान में स्क्रेप से बनी गौरैया कलाकृति का लोकार्पण, वृक्षारोपण, और पर्यावरण संरक्षण शपथ कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे.
स्वच्छता जागरूकता के लिए विशेष कार्यक्रम
18 सितंबर को शहर में स्वच्छता साइकलथॉन आयोजित किया जाएगा, और 19 सितंबर को स्ट्रीट वेन्डर्स के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यशाला में स्वच्छता, यातायात नियमों, और वित्तीय साक्षरता पर चर्चा होगी. 20 सितंबर को सार्वजनिक सामुदायिक शौचालयों का स्वच्छता ऑडिट किया जाएगा और रेटिंग प्रदान की जाएगी.
21 से 27 सितंबर तक पूरे शहर में विशेष स्वच्छता श्रमदान किया जाएगा. इसमें जनप्रतिनिधि, धार्मिक गुरु, और विभिन्न संगठनों की भागीदारी होगी. इस दौरान स्वच्छता संदेश के लिए दीवार पेंटिंग, होर्डिंग, और अन्य गतिविधियाँ की जाएंगी. 28 सितंबर को कबाड़ से बनी कलाकृतियों का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी, और 29 सितंबर को स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को सफाई मित्रों के लिए एकल खिड़की शिविर और स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे. स्वच्छ भारत दिवस पर 2 अक्टूबर 2024 को स्वच्छता लक्षित इकाइयों का प्रदर्शन, सफाई मित्रों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ, और स्वच्छता फेस्ट की उपलब्धियों का प्रदर्शन किया जाएगा. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा.