CG CRIME: तेलीबांधा में हुए चाकूबाजी मामले में घायल युवती की इलाज के दौरान हुई मौत
CG CRIME: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में स्थित तेलीबांधा तालाब (मरीन ड्राइव) के सामने दिनदहाड़े एक युवक ने एकतरफा प्रेम में युवती की गला रेत दी. घटना में गंभीर रूप से घायल युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद पर चाकू से हमला कर तेलीबांधा तालाब में कूद गया था. पुलिस ने आरोपी युवक को रेस्क्यू कर गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक युवती पर नजदीकी बढ़ाने का दवाब बना रहा था. जब युवती ने मना किया तो वह हमला कर दिया.
एक तरफ़ा प्रेम का है मामला
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर मरीन ड्राइव के सामने मोमोज मैजिक नमक रेस्टोरेंट में काम करने वाली युवती को आरोपी लाकेश्वर वहीं बाहर मिलने के लिए बुलाया. आरोपी और पीड़िता का इसी संस्थान में पूर्व में काम करने की वजह से पूर्व परिचय था. एक तरफा प्रेम प्रसंग के कारण दोपहर 3.45 बजे दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हुआ और आरोपी ने गले में चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया. जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.