chhattisagrhTrending Now

CG NEWS: छुट्टी के दिनों में खुले रहेंगे स्टेट जीएसटी कार्यालय

CG NEWS: रायपुर. फाइनेंशियल ईयर के अंतिम दिनों छुट्टी के दिन भी स्टेट जीएसटी कार्यालय खुले रहेंगे. रविवार और सोमवार को स्टेट जीएसटी दफ्तर खुले रहेंगे. सोमवार को ईद के दिन भी दफ्तर में कामकाज होगा। इसके लिए राज्य कर आयुक्त ने सभी संभागों के राज्य कर संयुक्त आयुक्त को आदेश जारी किया है.

 

आदेश में लिखा है कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार ने एक सर्कुलर में कहा है कि 29, 30 और 31 मार्च को सीजीएसटी के दफ्तर खुले रहेंगे और इनमें सामान्य कामकाज होगा. राज्य कर (जीएसटी) विभाग के अंतर्गत सभी संभागीय एवं अधीनस्थ वृत्त कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 29, 30 और 31 मार्च को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा.

Share This: