chhattisagrhTrending Now

CG NEWS : गौ तस्करों खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 42 मवेशियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार

CG NEWS : जशपुर। जशपुर पुलिस गौ तस्करों के विरूद्ध अभियान चलाकर लगातार कारवाई कर रही है. आज जिले के दो अलग-अलग मामले एक ट्रक से 42 मवेशियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. दरअसल, जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि बीती रात को एक ट्रक में तस्करों द्वारा बाकारुमा से तस्करी के लिए ट्रक में भारी मात्रा में मवेशी को ठूस-ठूसकर जशपुर के रास्ते रांची ले जाया जा रहा था.

CG NEWS : मुखबिर की सूचना पर कांसाबेल पुलिस ने नेशनल हाईवे-43 के ढुधुरुडाँड़ कोसा नर्सरी के पास से नाकाबंदी कर एक आरोपी को पकड़ गया. जबकि मौका पाकर ट्रक से कूदकर दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं ट्रक में क्रूरतापूर्वक तस्करी के लिए ठूस ठूस कर भरा हुआ था. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने जुर्म स्वीकार किया है. आरोपी झारखंड के गुमला निवासी मो.रहमान अंसारी को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत जेल भेज दिया है. वहीं दो अन्य आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है.

 

Share This: