chhattisagrhTrending Now

एएम/एनएस इंडिया ने पालनार ग्राम पंचायत में किया नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

दंतेवाड़ा। आज एएम/एनएस इंडिया कम्पनी द्वारा दंतेवाड़ा के पालनार ग्राम पंचायत में नि: शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों की नि: शुल्क पैथोलाॅजिकल जांच, मलेरिया जांच, बीपी, शुगर जांच कर दवाइयों का वितरण किया गया। एएम/एनएस इंडिया कम्पनी द्वारा आयोजित नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर के अंतर्गत लगभ़ग 115 मरीजों को लाभान्वित किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान जिला चिकित्सालय के कर्मचारी, एएम/एनएस इंडिया दंतेवाड़ा सीएसआर प्रमुख तेजप्रकाश जी एवं टीम सहित पालनार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों की उपस्थिति रही। एएम/एनएस इंडिया कम्पनी द्वारा लगातार ग्रामीण‌ एवं आदिवासी क्षेत्रों में सामाजिक कल्याण एवं विकास, शिक्षा, रोजगार, स्पोर्ट्स, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं जैसे क्षेत्रों में सुधार के प्रयास किए जा रहें हैं।पालनार में आयोजित नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर भी इन्हीं प्रयासों का मुख्य हिस्सा है,जिसका मुख़्य उद्देश्य दंतेवाड़ा के ग्रामीण एवं आदिवासी क्षेत्रों में निवासरत लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करना एवं स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच को बढ़ावा देना है। जिससे ग्रामीणों के जीवनस्तर में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: