Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NAXAL BREAKING : जवानों पर घात लगाकर नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 2 जवान घायल

CG NAXAL BREAKING: Naxalites ambushed soldiers and carried out IED blast, 2 soldiers injured

दंतेवाड़ा। अरनपुर थाना क्षेत्र के कुमरगुडा के पास नक्सलियों द्वारा प्लांट की गई आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए हैं. दोनों जवान बस्तर फाइटर के बताए जा रहे हैं. एएसपी आर के बर्मन ने घटना की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार, एक जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर भेजा जा रहा है और दूसरे जवान को रोड से दंतेवाड़ा लाया जा रहा है. रायपुर भेजे जा रहे जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है. सूत्रों का कहना है कि, रोड निर्माण कार्य में जवानों को तैनात किया गया था.

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: