CG CRIME : देशी कट्टा दिखाकर चौक चौराहों में लोगों को डरा-धमका रहा था युवक, पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार

बलरामपुर,रामानुजगंज: जिले में एक बार फिर देशी कट्टा का कहर देखने को मिला है पुलिस चौकी गणेश मोड़ अंतर्गत इलाके में एक शख्स ने देशी कट्टा को हाथ मे लेकर बीच सड़क पर लहराया ही नहीं, बल्कि चौक चौराहों पर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। सुचना मिलते ही पुलिस ने टीम बनाकर घेराबंदी करके मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया तलाशी के दौरान आरोपी युवक के पास से 1 देशी कट्टा बरामद हुआ है।
शख्स ने मचाया तांडव
एक शख्स के हाथ में देशी कट्टा लेकर, इस कदर तांडव मचाया की आस पास के लोगों में डर का माहौल बन गया और लोग जान बचाते हुए नजर आने लगे। सनकी युवक कट्टा लेकर सड़क पर ऐसे घुम रहा था जैसे उसे कानून से कोई डर नहीं है घंटे भर तक लोगों धमकाता रहा।
आरोपी युवक ने पुलिस कि पुछताछ में अपना नाम तौलन सिंह बताया है जो बलरामपुर जिले के महाराजगंज का रहने वाला है।
आर्म्स एक्ट के तहत हुई कार्यवाही।
देशी कट्टा लहराकर लोगों को डराने-धमकाने वाले आरोपी युवक तौलन सिंह पर आर्म्स एक्ट कि धारा 25 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।