CG CRIME: Lab technician accused of doing obscene acts with innocent girls
बस्तर। एक आत्मानंद स्कूल में लैब टेक्नीशियन पर मासूम बच्चियों के साथ अश्लील हरकतें करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में डीईओ ने जांच कमेटी गठित की है और लैब टेक्नीशियन को स्कूल से हटा दिया गया है।
मामला तब सामने आया जब एक बच्ची ने हिम्मत कर अपने परिजनों को लैब टेक्नीशियन की करतूत बताई। इसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रशासन को सूचना दी और अन्य बच्चियों ने भी इस बात की पुष्टि की।
आरोप है कि लैब टेक्नीशियन बच्चियों को कमरे में बंद कर उनके साथ अश्लील हरकतें करता था और किसी को बताने पर स्कूल से निकालने की धमकी देता था।
डीईओ बलीराम बघेल ने बताया कि मामले की जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई है जिसमें बीईओ और स्कूल के प्रिंसिपल शामिल हैं। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी होगा उन्हें बक्शा नहीं जाएगा।
हालांकि, बच्ची के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल शिक्षा विभाग लैब टेक्नीशियन को बचाने का प्रयास कर रही है। इस घटना की जानकारी अब तक पुलिस को नहीं दी गई है।