chhattisagrhTrending Nowक्राइम

CG CRIME: डैम में मिली होटल संचालक की लाश, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस… 

CG CRIME:अभनपुर। राजधानी के अभनपुर इलाके में स्थित दुलना के डैम में आज दोपहर होटल संचालक की तैरती लाश मिलने से हड़कंप मच गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने लाश मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को डैम से बाहर निकाला. मृतक की पहचान भीषम सचदेव (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो नवापारा के गुलाब गार्डन के सामने स्थित संस्कार होटल का मालिक था.

 

जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 10:30 बजे भीषम सचदेव अपने घर से दुपहिया पर सामान्य अवस्था में निकले थे, लेकिन दोपहर में जब लोगों ने डैम में उनकी लाश देखी, तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की और शव को नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चीरघर में भेजा.

 

अब सवाल यह है कि क्या यह आत्महत्या है या हत्या? पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है. शव का पोस्टमार्टम कल सुबह होगा और इसके बाद इस मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.

Share This: