CG CONGRESS NEWS : सितंबर की इस तारीख को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेगी प्रियंका गांधी

CG CONGRESS NEWS: Priyanka Gandhi will be on Chhattisgarh tour on this date of September.
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के चलते सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता में बने रहने के लिए कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत झोंक रही है तो दूसरी ओर पांच साल से सूखा काट रही भाजपा भी सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही है। चुनावी सरगर्मी के बीच केंद्रीय मंत्रियों को लगातार प्रदेश दौरा जारी है। इसी क्रम में एक बार फिर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही है।
जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर को वे दुर्ग में होने वाले महिला समृद्धि सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। वहीं दूसरी ओर 28 सितंबर को मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी भी प्रदेश का दौरा करेंगे। सीएम भूपेश ने इसकी जानकारी दी है।