CG cattle smuggler arrested: लंबे समय से फरार चल रहे मवेशी तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, झारखंड में रह रहा था छुपकर

CG cattle smuggler arrested: बलरामपुर। बलरामपुर जिले बरियों पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे मवेशी तस्कर को झारखंड से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जानकारी के अनुसार 25 जुलाई 2024 को रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक पीकअप वाहन (जे.एच. 07 एम. 3169) में क्रूरता पूर्वक मवेशियों को लोड कर झारखंड ले जाया जा रहा है। चौकी प्रभारी बरियों और उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए चांची बैरियर के पास वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जांच में वाहन से तीन नग मवेशी बिना चारा-पानी के पाए गए।
CG cattle smuggler arrested: इस पर चौकी बरियों, थाना राजपुर में अपराध छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 व पशु क्रूरता अधिनियम 1960 की धारा 11 (1)(घ) के तहत मामला दर्ज किया गया। इस मामले में आरोपी खुस्तर अंसारी (पिता आमीर अंसारी, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम बरगीडाँड, पो. मांझावेली, थाना रायडीह, जिला गुमला, झारखंड) फरार चल रहा था। पूर्व में वाहन स्वामी को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों से अनुमति लेकर उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर ट्रैकिंग की गई। बरियों पुलिस टीम ने 29 मार्च 2025 को जिला गुमला के ग्राम बरगीडाँड में दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया, जिसके बाद विधिक कार्रवाई पूर्ण कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।