CG BREAKING: राजनांदगांव। उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने बुधवार को राजनांदगांव में आयोजित लखपति दीदी सम्मेलन में छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की 21वीं किश्त जारी की। इस अवसर पर उन्होंने 69 लाख से अधिक लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 647 करोड़ 28 लाख 36 हजार 500 रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की।
इस योजना के तहत बस्तर संभाग के 7,658 गांवों की महिलाएं भी पहली बार लाभान्वित हुई हैं — ये वही गांव हैं जो पिछले 22 महीनों में माओवाद उन्मूलन अभियान के जरिए माओवाद के प्रभाव से मुक्त हुए हैं।
कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति ने राज्य सरकार की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की पहल की सराहना की और कहा कि “महतारी वंदन योजना महिलाओं को आत्मनिर्भरता की दिशा में सशक्त बना रही है।”
इस अवसर पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में हितग्राही महिलाएं उपस्थित रहीं।
