CG BREAKING: Tehsildar suspended, Congress leader attacked with murder!
रायपुर। कांग्रेस नेता से मारपीट मामले में तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत की मुश्किलें बढ़ गई है। बरमकेला थाने में मारपीट मामले में तहसीलदार के खिलाफ दर्ज हुई FIR के बाद अब राज्य सरकार ने तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया है। इस बाबत बिलासपुर आयुक्त ने निर्देश जारी कर दिया है।
आपको बता दें कि तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत ने कल कांग्रेस नेता लीलांबर नायक को रॉड से पीटा था, जिसके बाद लहूलुहान हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेताओं ने सड़क जाम किया था और बरमकेला थाने का घेराव भी किया था।
इस मामले में देर शाम लीलांबर नायक के बेटे की शिकायत पर बरमकेला थाने में तहसीलदार और अन्य चार कर्मचारियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं पर मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर दर्ज होने के कुछ घंटे बाद अब राज्य सरकार ने भी एक्शन लिया है और सिद्धार्थ अनंत को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।