
CG BREAKING: Shah not able to take off from Delhi yet, Bastar tour cancelled?
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर दौरा अपरिहार्य कारणों से रद्द माना जा रहा है । वे बीजेपी की आज से शुरू होरही परिवर्तन यात्रा को दंतेवाड़ा में हरी झंडी दिखाने वाले थे। दक्षिण बस्तर में मौसम की खराबी की सूचना पर शाह अब तक दिल्ली सेटेकआफ नहीं कर पाए हैं। वहां मौसम सोमवार को भी खराब था। कल एलायंस एयर की सर्विस फ्लाइट भी लैंड नहीं कर पाई थी।भाजपा का कार्यक्रम रद्द नहीं हुआ है ।