Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : रायपुर के कारोबारी से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 2.66 करोड़ की ऑनलाइन ठगी

CG BREAKING: Raipur businessman duped of Rs 2.66 crore online in the name of share trading

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक चौंकाने वाली साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां कपड़ा कारोबारी हेमंत कुमार जैन से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफा दिलाने का झांसा देकर करीब 2 करोड़ 66 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। यह वारदात गुढ़ियारी थाना क्षेत्र की है, जहां पीड़ित ने गूगल विज्ञापन के जरिए एक फर्जी वेबसाइट पर भरोसा कर लिया और डेढ़ महीने में कई किश्तों में इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी।

ऐसे फंसे ठगों के जाल में

हेमंत जैन (43), निवासी महेश कॉलोनी, गुढ़ियारी ने बताया कि उन्होंने 25 फरवरी 2025 को गूगल पर “बीएन राठी सिक्योरिटीज”नामक कंपनी का विज्ञापन देखा। विज्ञापन में निवेश पर दोगुना-तिगुना मुनाफे का लालच दिया गया था। लिंक पर क्लिक करते ही उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां कई अलग-अलग नंबरों से कंपनी के प्रतिनिधियों ने उन्हें निवेश के लिए लगातार प्रेरित किया।

वेबसाइट, ऐप और फर्जी लाभ का दिखावा

12 मार्च से 30 अप्रैल 2025 के बीच हेमंत ने अलग-अलग किश्तों में कुल ₹2.66 करोड़ रुपये विभिन्न बैंक खातों में ट्रांसफर किए। कंपनी ने वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उनके नाम से एक आईडी बनाई और उस पर भारी मुनाफा दिखाया गया। विश्वास जमाने के बाद ठगों ने लगातार और निवेश करने का दबाव बनाया।

बाद में जब प्रतिनिधियों ने कॉल उठाना बंद किया और एक नया व्यक्ति यह कहकर जुड़ा कि पुराने प्रतिनिधि अस्पताल में हैं, तब पीड़ित को शक हुआ। इस बीच उसे एक और लालच दिया गया कि ₹12.5 लाख और लगाने पर ₹5 करोड़ मिलेंगे

हैदराबाद में जाकर टूटा भ्रम

शंका के आधार पर हेमंत जैन हैदराबाद स्थित कंपनी के बताए गए दफ्तर पहुंचे, जहां पता चला कि यह पूरा सेटअप फर्जी है और कई लोग इसी तरह ठगे जा चुके हैं। इसके बाद उन्होंने गुढ़ियारी थाने और साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस जांच जारी, कुछ रकम होल्ड

गुढ़ियारी थाना प्रभारी के.के. कुशवाहा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर साइबर ठगी का मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के दौरान सामने आए बैंक खातों में से करीब ₹12 लाख रुपये होल्ड कराए गए हैं। फिलहाल साइबर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Share This: