Trending Nowक्राइमशहर एवं राज्य

CG BREAKING : साइको किलर गिरफ्तार, लड़की को मारी गोली, जंगल में जला दी लाश, पकड़ा गया छत्तीसगढ़ का आफताब

CG BREAKING: Psycho killer arrested, girl shot dead, body burnt in forest, Chhattisgarh’s Aftab caught

रायपुर। तनु हत्याकांड के आरोपी साइको किलर सचिन अग्रवाल को रायपुर पुलिस ने चलती ट्रेन में धरदबोचा। बता दे कि कोरबा छत्तीसगढ़ की 26 वर्षीय तनु कुर्रे राजधानी रायपुर के मोवा स्थित एक्सिस बैंक के सेल्स टीम ने कार्यरत थी। 21 नवंबर को बैंक से सचिन अग्रवाल के साथ निकली जिसके बाद 24 नवंबर को ओड़िशा के बलांजिर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगलों में पुलिस को एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली जिसकी पहचान के लिए छत्तीसगढ़ समेत आस-पास के राज्यो की पुलिस को जानकारी साझा की गई जिसके बाद रायपुर पुलिस ने अज्ञात लाश व तनु कुर्रे की जानकारियों की समानता को देखते हुए परिजनों को लेकर ओड़िशा पहुँची जहां परिजनों ने अज्ञात शव की पहचान तनु के रूप में की।

सीसीटीवी में सचिन के साथ कार में जाते दिखी युवती –

रायपुर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी, इसी दौरान टोल पर लगे सीसीटीवी में तनु अपने दोस्त सचिन अग्रवाल के साथ ओड़िशा जाते नज़र आई ,पुलिस तनु तक पहुँच पाती उसके पहले ही साइको किलर सचिन अग्रवाल ने तनु को गोली मार हत्या कर दी और पहचान छुपाने के लिए पेट्रोल डालकर जंगल मे लाश को आग लगा दी।

चलती ट्रेन से किया गिरफ़्तार –

फिलहाल रायपुर पुलिस ने दावा किया है कि फरार आरोपी सचिन को समलेश्वरी एक्सप्रेस की चलती ट्रैन से गिरफ़्तार कर लिया गया है व ओड़िशा पुलिस को सुपुर्द कर अब मामले की पूछताछ की जा रही है। ओड़िशा पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: