chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 महिला नक्सली सहित 5 ने किया आत्मसमर्पण

CG BREAKING: सुकमा। सुकमा में पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में छत्तीसगढ़ शासन की ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ और सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ‘‘नियद नेल्ला नार ’’ योजना से प्रभावित होकर प्रदेश के संदिग्ध गतिविधियों में शामिल क्षेत्र के कुछ नकसलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। यह छत्तीसगढ़ शासन की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस और इसके बढ़ते प्रभाव से एसा मुमकिन हो पाया है। नक्सली संगठन में सक्रिय 1 महिला नक्सली सहित 5 नक्सलियों के द्वारा किया गया आत्मसमर्पण किया गया है।

मुचाकी राजे पिता पिता मासा (पुलनपाड़ केएएमएस उपाध्यक्षा) ग्राम पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 2. कवासी हुंगा पिता हिड़मा (पुुलनपाड जीआरडी मिलिशिया सदस्य) निवासी ग्राम पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा, 3. हेमला जोगा पिता स्व. बण्डी (पुलनपाड़ जीआरडी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुलनपाड़ थाना चिंतलनार जिला सुकमा और 4 सोड़ी मल्ला पिता रामा (सुरपनगुड़ा आरपीसी मिलिशिया सदस्य) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी किस्टावरम।

 

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: