chhattisagrhTrending Now

CG BREAKING: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 13 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया सरेंडर

CG BREAKING: कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में 13 लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली ने आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली का नाम रनीता उर्फ हिड़मे कवासी है, जो सुकमा जिले की निवासी है. रनीता 2016 से नक्सलियों के साथ सक्रिय थी और इस दौरान कई नक्सली गतिविधियों में शामिल रही. पुलिस के कार्यशैली से प्रभावित होकर की सरेंडर एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय मोहबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान पुलिस ने पुनर्वास योजना के तहत महिला को 25 हजार का चेक दिया.

महिला ACM नक्सली ने शासन की आत्मसमर्पित नीति से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया. महिला नक्सली (एम् एम् से जोनल कमिटी क्षेत्र के गोंदिया-राजनंदगांव-बालाघाट , जीआरबी डिवीज़न अंतर्गत टांडा/मलाजखंड एरिया कमेटी सदस्य (ACM) के रूप में सक्रीय थी. जिस पर छत्तीसगढ़ में 5 लाख, मध्यप्रदेश में 3 लाख और महाराष्ट्र राज्य में 5 लाख रुपये इनाम घोषित है. नक्सली पर कुल 13 लाख का इनाम घोषित है. आत्मसमर्पित नक्सली के खिलाफ मध्यप्रदेश के बालाघाट में कुल 19 अपराध दर्ज हैं. वहीं छत्तीसगढ़ के खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 3 अपराध दर्ज हैं.

आत्मसमर्पित महिला का नक्सली संगठन में कार्यकाल-

  • वर्ष जुन 2016 में किस्टाराम एरिया में बाल संगम में शामिल हुआ.
  • वर्ष 2017 में संगठन में पूर्ण सदस्य बना, 06 माह किस्टाराम क्षेत्र में रही.
  • सितंबर 2017 में विस्तार के लिए एमएमसी जाने कोतुल एरिया माड़ आयी.
  • सितंबर 2017 में माड़ क्षेत्र से 20 लोगों के साथ विस्तार के लिये एमएमसी में आकर टांडा एरिया पहुंची.
  • अक्टुबर2017 से 2020 तक टांडा एरिया कमेटी में रही.
  • वर्ष 2021 से टांडा एरिया कमेटी को समाप्त कर मलाजखंड और दर्रेकसा में शामिल करने पर मलाजखंड एरिया कमेटी में सदस्य के रूप में जनवरी-फरवरी 2024 तक सक्रिय रही.
  • मलॉजखण्ड़ एरिया में एसजेडसीएम/ डिवीजन सचिव- विकास नागपुरे के साथ रही.
  • संगठन में 2022 में संगठन में मलॉजखण्ड़ एरिया कमेटी कमांडर के साथ शादी हुआ था। एक साल बाद पति-पत्नि अलग हो गए.
  • संगठन में छोटे स्तर के कैडर के साथ भेदभाव, दुर व्यवहार के कारण संगठन छोड़कर चली आई.
  • संगठन में धारित हथियार-12 बोर
    .अपराधिक रिकार्ड-जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्ड़ाई क्षेत्रांतर्गत 03, जिला बालाघाट म0प्र0 क्षेत्रांतर्गत 19 घटित माओवादी घटनाओं में शामिल रही है.
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: