CG BREAKING : नक्सलियों का उत्पात जारी, ट्रक में लगाई आग, छोड़ गए धमकी भरा पर्चा
CG BREAKING : Naxalites rampage continues, truck set on fire, left threatening leaflets
नारायणपुर। राज्य के अथक प्रयासों के बाद भी वनांचल क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन नक्सली ग्रामीण व जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। यहां एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है।
बताया जा रहा है कि आयरन से भरी ट्रक आमदई खदान से रायपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान ट्रक बडगांव के पास खराब हो गई, जिसके बाद चालक ने सड़क किनारे ट्रक को खड़े कर दिया। इसी मौके का फायदा उठाते हुए नक्सलियों ने देर रात ट्रक में आग लगा दी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना छोटेडोंगर थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों की इस हरकत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। बता दें कि इससे पहले नक्सलियों ने कल राजनांदगांव जिले के बोरतालाव थाने के 1 किलोमीटर की दो जवानों को शहीद कर दिए। वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा जिले में एक प्रधान आरक्षक की धारदार हथियार से हत्या कर दी।