Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : करोड़ो के ईनामी नक्सली को जवानों ने मारी गोली, जमकर मुठभेड़, रेस्क्यू हेलीकॉप्टर पर नक्सलियों की फायरिंग, पायलट सहित कई जवानों को लगी गोली

CG BREAKING: Jawans shot Naxalites with a reward of crores, fierce encounter, Naxalites firing on rescue helicopter, many soldiers including pilot were shot

बीजापुर। छत्तीसगढ़ में आज बड़ी नक्सली घटना हुई है, जिसमे जवानों और नक्सलियों के बीच गोली बारी हुई है। इस हमले में 6 जवानों के घायल होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हमले में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही करोड़ों के इनामी नक्सली हिड़मा को गोली लगने की खबर भी आ रही है।

इसी बीच एक बड़ी खबर यह भी आ रही है कि जिस हेलीकॉप्टर से घायल जवानों को लाया जा रहा था। उस हेलीकॉप्टर पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी है साथ ही पायलट को भी गोली लगने की खबर आ रही है। चॉपर को सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित एलमागुंडा कैंप में उतारा गया है। सुकमा-बीजापुर और तेलंगाना राज्य की सरहद इलाकों में मुठभेड़ जारी है। माओवादी कमांडर हिड़मा की बटालियन के साथ जवानों की मुठभेड़ चलने की खबर सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में कई नक्सली ढेर हुए हैं। फिलहाल मामले की अब तक कोई अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है।

नक्सली कमांडर हिड़मा को टार्गेट कर ऑपरेशन लांच करने की खबर आ रही है। ऑपरेशन काफी बड़ा था जिसे पूरा करने के लिए हेलिकॉप्टर के भी इस्तेमाल की खबर भी आ रही है। सुकमा पुलिस, CRPF, DRG और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इस ऑपरेशन को पूरा करने की खबर आ रही है।

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: