CG BREAKING : जीपी सिंह को डीजीपी वेतनमान में पदोन्नति, सरकार ने जारी किया आदेश

CG BREAKING: GP Singh promoted to DGP pay scale, government issued order
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी गुरजिन्दर पाल सिंह (जीपी सिंह) को पुलिस महानिदेशक (DGP) वेतनमान में पदोन्नति दी है। इस संबंध में गृह विभाग ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।
डीपीसी की बैठक में हुआ फैसला
2 फरवरी को विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में जीपी सिंह के प्रमोशन पर मुहर लगी थी। अब आदेश जारी होने के बाद उन्हें 02 जुलाई 2024 से प्रभावी रूप से भारतीय पुलिस सेवा वेतन नियम, 2016 के तहत वेतन मेट्रिक्स लेवल 16 (₹2,05,400 – ₹2,24,400) में पदोन्नत किया गया है।
डीजीपी बनने की राह में एक और कदम
– जीपी सिंह को पहले कैट (केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण) के माध्यम से सेवा बहाल मिली थी।
– इसके बाद उन्हें एडीजी से डीजी पद पर प्रमोट किया गया।
– हाल ही में डीजीपी अशोक जुनेजा के सेवानिवृत्त होने से रिक्त हुए पद के लिए डीपीसी की बैठक में उनकी पदोन्नति की अनुशंसा की गई थी।
सरकार के इस फैसले के बाद अब जीपी सिंह का करियर एक नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, और वे जल्द ही छत्तीसगढ़ पुलिस में अहम भूमिका निभा सकते हैं।