Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : सीएम सचिवालय से फर्जी OSD गिरफ्तार, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में हुई बड़ी लापरवाही !

CG BREAKING: Fake OSD arrested from CM Secretariat, negligence in Chief Minister’s security!

रायपुर। मंत्रालय की सुरक्षा में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। सीएम सचिवालय से एक फर्जी ओएसडी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि फर्जी आई कार्ड के सहारे ओएसडी बनकर सीएसआईडीसी का एक कर्मचारी मंत्रालय आना-जाना करता रहा।

मंत्रालय के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राकेश शर्मा की रिपोर्ट पर राखी थाने द्वारा यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार किए गए कर्मचारी का नाम यू. रवि पटनायक है, जो सीएसआईडीसी (छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम) में सहायक प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। मामला मंत्रालय से जुड़ा हुआ है इस वजह से फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है।

बता दें कि यू. रवि पटनायक भाजपा शासन में शिक्षा मंत्री का पर्सनल असिस्टेंट रहा है। इस वजह से बेरोकटोक मंत्रालय आता-जाता था। सरकार के बदलने के बाद उसे मूल विभाग में वापस भेज दिया गया। उसके बाद आरोपित ने मुख्यमंत्री के ओएसडी के नाम से फर्जी आईडी कार्ड बना ली।

महानदी भवन मंत्रालय में बेरोकटोक एंट्री के लिए सीएसआईडीसी के सहायक प्रबंधक ने सीधे मुख्यमंत्री के ओएसडी की फर्जी आईडी बना ली। जिसके बाद अफसर मंत्रालय भवन में बेरोकटोक आता जाता रहा। मंत्रालय के सुरक्षा स्टाफ ने शक होने पर उसका कार्ड जब्त कर जांच की। फर्जीवाड़ा सामने आते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

Share This: