
CG BREAKING: Dharamjit Singh’s condition is not good in Lormi … CM’s big statement
रायपुर। लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह ने आज भाजपा प्रवेश किया. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है. सीएम भूपेश बघेल ने कहा, धर्मजीत सिंह को लोरमी की जनता पर विश्वास नहीं रहा. उनको पता चल गया है कि लोरमी में उनकी हालत ठीक नहीं है. धर्मजीत सिंह दूसरे सीटों की तरफ जा रहे हैं.
सीएम बघेल ने कहा, धर्मजीत सिंह पहले कांग्रेस में थे, उसके बाद वह जोगी कांग्रेस में गए, अब भाजपा में जा रहे हैं. अपना बुढ़ापा ही खराब कर रहे हैं. बता दें कि मुंगेली जिले के लोरमी से जनता कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह रविवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। उनके अलावा रिटायर्ड IFS SSD बड़गैया और धर्मेंद्र गिरी गोस्वामी ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है। इन्हें प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
भाजपा में शामिल होने के बाद धर्मजीत सिंह ने कहा-कांग्रेस को हराना है, कमल खिलाना है। सिंह ने कहा-मैंने 2016 में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद अजीत जोगी के साथ मिलकर हमने नई पार्टी बनाई। जिसमें हमारे पांच विधायक जीते थे और 11% वोट मिला था, लेकिन जोगी जी के निधन के बाद परिस्थितियों कुछ बदली। इसके बारे में आप स्वयं जानते हैं।