CG BREAKING : घर से खेलने निकला बच्चा, रेलवे ओवहरब्रीज पास खुली टंकी में मिली लाश

Date:

CG BREAKING: Child came out of home to play, dead body found in open tank near railway overbridge.

मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिले के मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में शुक्रवार को घर से खेलने निकला बच्चा रेलवे ओवहरब्रीज के पास रेलवे ठेकेदार द्वारा बनावाए गए पानी टंकी में डूब गया। सूचना मिलने पर परिजन बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उसकी सांसें चल रही थी। कुछ देर में उसकी मौत हो गई। मामले में रेलवे के ठेकेदार पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। टंकी को खुला छोड़ दिया था। पानी टंकी में करीब 13 फुट पानी भरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, मनेंद्रगढ़ के मौहारपारा में मौसा के घर निवासरत शुभम (8) अन्य तीन बच्चों के साथ खेलने निकला था एवं काफी देर तक नहीं लौटा। उसकी मां दुर्गावती उसे खोजने के लिए निकली तो टंकी के पास उसका चप्पल दिखाई दिया। अनहोनी की आंशका पर उसने अपने जीजा बृजेश कोरी को फोन कर मौके पर बुलाया। बृजेश कोरी ने अन्य लोगों के साथ टंकी में उतरकर तलाश की तो शुभम डूबा हुआ मिला।

उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ़ ले जाया गया, जहां बीएमओ डा. एसएस सिंह ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक शुभम के पिता प्रेम सिंह की पूर्व में मौत हो चुकी है। वह अपी मां दुर्गावती के साथ अपने मौसा बृजेश कुमार कोरी के घर में रहता था। वह अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। वह मनेंद्रगढ़ के सरस्वती विकास विद्यालय में कक्षा दूसरी का छात्र था। शुक्रवार को किसी कारणवश वह स्कूल नहीं गया था। मामले में रेलवे के ठेकेदार पर स्थानीय लोगों ने लापरवाही का आरोप लगाया है।

रेलवे रेलवे ओव्हर ब्रिज के पास नया पुल का निर्माण रेलवे द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा निर्माण स्थल के पास ही पानी संग्रहण के लिए भूमिगत पानी टंकी बनवाया गया है जो करीब 13 फुट गड्ढा है। स्थानीय लोगों ने मामले में ठेकेदार को जिम्मेदार बताया है। आसपास कोई सुरक्षा घेरा भी नहीं किया गया है। झांझड़िया निर्माण लिमिटेड कंपनी के मजदूरों ने बताया कि उन्होंने टंकी के पास बच्चों को आते भी नहीं देखा था। ढलाई के लिए टैंकर मंगाकर टंकी को पानी से पूरा भरा गया था।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

नपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने कहा-दिसंबर माह के अंत तक शुरू होगा नया हाईटेक बस स्टैण्ड

कवर्धा-नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी ने आज अपने नगर...