CG BREAKING : छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया बने BCCI के ज्वाइंट सेक्रेटरी …

Date:

CG BREAKING: Chhattisgarh’s Prabhtej Bhatia becomes BCCI’s Joint Secretary…

रायपुर, 21 सितंबर। छत्तीसगढ़ के लिए रविवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। प्रदेश के होनहार क्रिकेट प्रशासक प्रभतेज भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इससे पहले भाटिया BCCI के कोषाध्यक्ष पद पर रहते हुए छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर चुके हैं।

क्रिकेट प्रशासन में नई ऊंचाई –

ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद बेहद अहम माना जाता है। खासकर अंडर-19 और भारतीय महिला क्रिकेट टीमों के चयन जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी इसी पद पर होती है। भाटिया की नियुक्ति को छत्तीसगढ़ क्रिकेट के स्वर्णिम युग की शुरुआत माना जा रहा है।

छत्तीसगढ़ में जश्न का माहौल –

भाटिया की इस उपलब्धि से न सिर्फ क्रिकेट जगत बल्कि पूरे प्रदेश में हर्ष का वातावरण है। क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि उनकी अगुवाई में जल्द ही छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी भी भारतीय टीम की जर्सी पहनते नजर आएंगे।

छत्तीसगढ़ क्रिकेट का सुनहरा दौर –

भाटिया के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ क्रिकेट लगातार प्रगति कर रहा है। हाल ही में प्रदेश के दो खिलाड़ियों का दिलीप ट्रॉफी के लिए चयन हुआ और मध्य क्षेत्र ने पहली बार यह खिताब जीतकर इतिहास रचा।

BCCI की नई टीम –

अध्यक्ष : मिथुन मन्हास (दिल्ली)

उपाध्यक्ष : राजीव शुक्ला

सचिव : देवज्योति सैकिया (असम)

कोषाध्यक्ष : रघुराम भट

ज्वाइंट सेक्रेटरी : प्रभतेज भाटिया (छत्तीसगढ़)

IPL चेयरमैन : अरुण धूमल

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से जुड़े लोगों का कहना है कि भाटिया की यह सफलता आने वाले समय में प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगी।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास मिली  सड़ी-गली लाश,  इलाके में सनसनी

Raipur Breaking: महाराजबंध तालाब के पास प्रोफेसर कॉलोनी क्षेत्र...

दिल्ली में डीयू छात्रा पर एसिड हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली। दिल्ली में रविवार को 20 वर्षीय डीयू...

CG NEWS: बोरझरा की फैक्ट्री में श्रमिक की संदिग्ध मौत, पसरा मातम

CG NEWS: धरसीवां। राजधानी रायपुर के उरला औद्योगिक क्षेत्र...