CG BREAKING : विधायक देवेंद्र यादव और चंद्रदेव राय सहित 9 आरोपितों के खिलाफ चालान .. बढ़ी मुसीबत
CG BREAKING: Challan against 9 accused including MLA Devendra Yadav and Chandradev Rai.. trouble increased
रायपुर। कोयला घोटाला मामले में शनिवार को ईडी की ओर से विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में द्वितीय अनुपूरक चालान पेश किया गया। परीक्षण के बाद इसे सुनवाई के लिए न्यायाधीश ने स्वीकार कर लिया। इसमें भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय समेत फरार नौ आरोपितों को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। मामले की सुनवाई अब 25 अक्टूबर को होगी।
ईडी के अधिवक्ता सौरभ पांडेय ने बताया कि कोयला घोटाले में द्वितीय अनुपूरक अभियोजन शिकायत का पंजीकरण शनिवार को विशेष न्यायालय पीएमएलए रायपुर में किया गया। इसमें 11 आरोपित शामिल हैं। आरोपित बनाए गए विधायक देवेंद्र सिंह यादव और चंद्रदेव राय समेत अन्य नौ के विरुद्व न्यायाधीश ने नोटिस जारी किया है। धारा 3, 4 धन शोधन निवारण अधिनियम संज्ञेय और गैर जमानती अपराध है।