CG BREAKING : छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में एक और मौत, घायल हुआ था युवक .. आज ली अंतिम सांस

CG BREAKING : Another death in Chhattisgarhi Olympics, youth was injured .. breathed his last to
जशपुर। आखिरकार छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में घायल समारू केरकेट्टा का बुधवार को निधन हो गया। बताया गया कि रायगढ़ जिंदल अस्पताल में दोपहर 1 बजे समारू ने दम तोड़ दिया। उन्हें बचाने की हर संभव कोशिश की गई थी। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने समारू को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि समारू के परिवार को जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा उन्हें किसी भी चीज की कमी नहीं होने दें।
फरसाबहार विकासखण्ड के सुंढरू में विगत माह आयोजित छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल महोत्सव के दौरान कबड्डी खेलते हुए घायल हुए घुमरा ग्राम के समारू केरकेट्टा के बेहतर स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रशासन लगातार हरसंभव मदद प्रदान कर रही थी। बताया गया कि समारू, और उनके परिजनों का पूर्ण ख्याल प्रशासन द्वारा रखा जा रहा है। साथ ही उनकी हर संभव मदद भी की जा रही हंै। समारू को प्राथमिक उपचार प्रदान कर तत्काल फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल रायगढ़ में बेहतर इलाज के लिए भर्ती किया गया था। साथ ही कलेक्टर द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधन तथा डॉक्टर से नियमित रूप से समारू के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर इलाज के सम्बंध में चर्चा की जाती था।