CG BREAKING : नदी में डूबकर 2 छात्रों की मौत, पिकनिक मनाने गए दोस्तों के साथ हादसा

CG BREAKING: 2 students drowned in river, accident with friends who went for picnic
अकलतरा। अकलतरा से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है। पिकनिक मनाने गये दो छात्र नदी में डूब गये। पुलिस की टीम मौके पर हैं और सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और होमगार्ड के अलावे SDRF की टीम मौके पर रवाना किया गया है। फिलहाल सर्च आपरेशन जारी है।
जानकारी के मुताबिक अकलतरा के देवरी के दो स्कूली बच्चे दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए गये थे। इसी दौरान दो स्कूली छात्रों का पत्थरों में फिसलन की वजह से पैर फिसल गया। दोनों छात्र देवरी डेम में डूब गये। दोनों बच्चों को डूबते हुए स्थानीय लोगों ने भी देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गयी।
घटना की सूचना पर तुरंत एसपी विजय अग्रवाल भी एक्शन में आये और उन्होंने मौके पर टीम को रवाना किया। खबर लिखे जाने तक गोताखोरों की टीम सर्च आपरेशन में जुटी थी। छात्रों का नाम दिव्यांश कटकवार व प्रांजल देवांगन है। बलौदा थाना क्षेत्र के दोनों छात्र रहने वाले हैं। खबर लिखे जाने त सर्च आपरेशंस जारी था।