Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : छत्तीसगढ़ में नई तहसील और नगर पंचायतें बनाने का ऐलान !

CG BREAKING: Announcement to make new tehsils and town panchayats in Chhattisgarh!

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में नई तहसील और नगर पंचायतें बनाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान बिलाईगढ़ विधानसभा के दौरे के दौरान किया है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत मंगलवार को बिलाईगढ़ के सरसींवा पहुंचे बघेल ने सरसींवा को तहसील बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने पवनी औऱ सरसींवा को नगर पंचायत बनाने का भी ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने सरसींवा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का उन्नयन कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाने, बिलाईगढ़ बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिस्तर क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ा कर 50 बिस्तर किए जाने के साथ ही बिलाईगढ़ में नवीन जिला सहकारी बैक बनाए जाने की भी घोषणा की है।

ये घोषणाएं की –

सरसींवा को नवीन तहसील बनाने की घोषणा।
सरसींवा और पवनी को नगर पंचायत बनाने की घोषणा।
सरसींवा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन की घोषणा।
बिलाईगढ़ में नवीन जिला सहकारी बैंक की शाखा।
बिलाईगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बिस्तर क्षमता 30 बिस्तर से बढ़ा कर 50 बिस्तर की जायेगी।
बिलाईगढ़ नगर पंचायत में बस्ती पहुंचने एवं बस्ती से बाजार पहुंचने हेतु पुलिया का निर्माण हेतु राशि की स्वीकृति।

holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: