CG BIG NEWS : कांग्रेस भगाओ कार्यक्रम के दौरान हेलमेट पहनकर पहुंचे विधायक, देखें VIDEO

CG BIG NEWS: MLA arrives wearing helmet during Congress Bhagao program, see VIDEO
भिलाई। शहर के सुपेला के गदा चौक में भाजपा द्वारा आयोजित कांग्रेस भगाओ कार्यक्रम के दौरान सोमवार शाम को पत्थरबाजी हुई थी। इसके बाद आज मंगलवार को दुर्ग बस स्टैंड में आयोजित सभा में पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर सेफ्टी हेलमेट पहनकर कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जो चर्चा का विषय रहा। गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा द्वारा कांग्रेस भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को दुर्ग के पुराना बस स्टैंड में जनसभा का आयोजन किया गया है। जनसभा के माध्यम से भाजपाई दुर्ग के स्थानीय विधायक अरुण वोरा और राज्य की कांग्रेस सरकार को घरेंगे। वहीं इस सभा के बाद भाजपाई केंद्र की योजनाओं के लाभार्थी के घर जाकर उनसे फीडबैक लेंगे। इसके बाद जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के अनुषांगिक संगठन की बैठक लेंगे।
अपने बयानों में चर्चा में रहने वाले विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर हेलमेट पहनकर भाषण दे रहे है. उन्हें डर है कोई पत्थर न मार दे… pic.twitter.com/Fj9SaVgivX
— DILIP SHARMA (ABP NEWS) (@DipDipsharma3) December 20, 2022
अपने बयानों में चर्चा में रहने वाले विधायक व पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर हेलमेट पहनकर भाषण दे रहे है. उन्हें डर है कोई पत्थर न मार दे… pic.twitter.com/Fj9SaVgivX
— DILIP SHARMA (ABP NEWS) (@DipDipsharma3) December 20, 2022
दरअसल, भाजपा भिलाई जिले के विधानसभा स्तरीय सम्मेलन के बाद कार्यक्रम स्थल पर जब नेता मीडिया से चर्चा कर रहे थे तभी पत्थर बरसने की घटना हो गई। पत्थर गिरने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। पत्थरबाजी की घटना में एक महिला तथा एक युवक घायल हुए थे। महिला के सिर के कान के पास चोट आने की बात कही जा रही है। यही नहीं एक पत्थर पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के पास भी जा गिरा था। भाजपा ने इसे कांग्रेस का हमला बताते हुए कहा कि भाजपा के कार्यक्रमों की सफलता को देखकर कांग्रेस घबरा रही है। वहीं इस मामले को लेकर ऐसा भी कहा जा रहा है कि सभा स्थल के पास अंग्रेजी शराब की दुकान है, जहां शराबियों का मजमा लगा रहता है, पत्थर किसी ऐसे ही तत्व द्वारा फेंका गया होगा। हालांकि कोई भी पकड़ में नहीं आया। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि चार साल में कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ का बेड़ा गर्क कर दिया। चारों तरफ माफियाओं का राज है। इनके सुपर सीएम जेल में है।