CG BREAKING: 2 CRPF jawans killed, one in critical condition, big update from Bastar
बस्तर। बस्तानार सीएएफ कैंप में तैनात तीन जवान सुबह बाइक से इलाज के लिए किलेपाल अस्पातल जा रहे थे. इसी दौरान बस्तानार मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वाहन से वे टकरा गए. जिसमें बाइक चला रहे आरक्षक मनमोहन कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, इस जबरदस्त सड़क हादसे में 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. पिकअप वाहन का चालक घटनास्थल पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है, जिसकी तलाश में कोडेनार पुलिस जुट गई है.
घायल जवान को रायपुर किया गया रेफर :
इस सड़क हादसे की सूचना कैंप में दी गई, जिसके बाद कैंप से अन्य जवान घटनास्थल पर पहुंचे. जवानों ने गंभीर रूप से घायल दोनों जवानों को इलाज के लिए बस्तर के डिमरापाल अस्पताल पहुंचाया. जहां, इलाज के दौरान दूसरे जवान गणेशराम ने भी अपना दम तोड़ दिया. इस हादसे में घायल एक जवान को बस्तर के डिमरापाल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हवाई मार्ग से राजधानी रायपुर लाया गया है.
घायल तीसरे जवान की हालत गंभीर :
घायल जवान मुकेश गौर की भी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. हादसे में जवान के सिर और पैरों में गंभीर चोटें आई है. दोनों जवानों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया है. पोस्टमार्टम के बाद जवानों के पार्थिव देह को उनके पैतृक गांव भेजा जाएगा. बस्तर के बस्तानार में हादसे के बाद सीएएफ कैंप में माहौल गमगीन हो गया है. पुलिस पिकअप वाहन के फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.
.