Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG STATEMENT : शाह बोले – OP चौधरी को बड़ा आदमी बनाऊंगा .. सीएम ने दिया ऐसा जवाब, बयान ने पकड़ा तूल

CG BIG STATEMENT: Shah said – I will make OP Chaudhary a big man.. CM gave such an answer, the statement caught fire

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। लोकतंत्र के इस महापर्व में राष्ट्रीय नेताओं का दौरा जारी है। इस क्रम में कल यानी गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ का दौरा किए। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ में जनसभा को संबोधित किया और बीजेपी प्रत्याशी ओपी चौधरी के समर्थक में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा था कि OP चौधरी को बड़ा आदमी बनाऊंगा। उनके इस बयान को लेकर अब राजनीतक तुल पकड़ ली है।

अब इस मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम भूपेश ने कहा कि शाह के बयान से क्रोनोलॉजी को समझिए। अमन सिंह के प्रिय OP चौधरी है और अडानी के प्रिय अमन सिंह है। अपने मित्र के लिए जीतना चाहते हैं। OP पहले खरसिया हारे अब रायगढ़ हारेंगे। OP चौधरी को दिल्ली में किसी बड़े पद पर बैठा लें।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: