CG BIG NEWS : सूरजपुर वनमण्डल में पकड़ी गई बाघिन अचानकमार टायगर रिजर्व में रिलीज, 24X7 होगी निगरानी, देखें VIDEO

CG BIG NEWS: Tigress caught in Surajpur forest division, released in Achanakmar Tiger Reserve, will be monitored 24X7, see VIDEO
सूरजपुर। सूरजपुर वनमण्डल में पकड़े गये मादा बाघ को अचानकमार टायगर रिजर्व में रिलीज किया गया, जिसका वीडियो भी जारी किया गया हैं।
बता दे कि 27 मार्च को सूरजपुर वनमण्डल में बाघिन का रेस्क्यू किया गया था। उसे 29 अप्रैल 2023 सुबह 3:40 बजे एन. टी. सी.ए. गाईडलाईन के अनुसार अचानकमार टायगर रिजर्व के उपयुक्त रहवास में छोड़ा गया हैं। अचानकमार टायगर रिजर्व में दूसरे टायगर रिजर्व से दो मादा टायगर लाकर छोड़े जाने की प्रक्रिया चल रही है। इसी बीच रेस्क्यू किये गये मादा बाघ को टायगर रिजर्व में छोड़े जाने का अवसर प्राप्त होना राज्य के लिए सुखद संयोग है। माईको कोर एरिया में मादा बाघ को रेडियो कॉलर लगाकर सफलतापूर्वक आज प्रातः रिलीज कर दिया गया है।

वही मादा बाघ के आवागमन एवं रहवास क्षेत्र की मॉनिटरिंग के लिए भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून एवं पशु चिकित्सकों की टीम तैनात है। इसके अतिरिक्त टायगर रिजर्व के 15 मैदानी अमलों को भी मॉनिटरिंग करने का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। बाघ को छोड़े जाने के पूर्व टायगर रिजर्व के ग्रामवासियों को विश्वास में लिया गया है। बाघ के 24X7 मॉनिटरिंग के लिए बैकअप टीम की व्यवस्था की गयी है तथा पोस्ट रिलीज मॉनिटरिंग कमेटी का गठन भी किया गया है।