Trending Nowदेश दुनिया

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मांगी माफी: भगवान सहस्त्रबाहु पर दिए बयान पर जताया खेद, कहा- किसी की भावना आहत हुई हो तो क्षमा चाहता हूं

भोपाल। बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) ने माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर ट्वीट (Dhirendra Shastri Tweet) कर खेद जताया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अगर किसी की भावना आहत हुई है तो उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं।दरअसल, भगवान सहस्त्रबाहु के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया गया। छतरपुर जिले में उस बयान को लेकर उनका विरोध शुरू हो गया है। उनके बयान से आहत हैहयवंश कलचुरी समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। समाज के लोगों ने कहा कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री माफी मांगे नहीं तो आने वाले समय में उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।इधर सीहोर जिले के हैहयवंशी क्षत्रिय समाज कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा सोशल मीडिया और कथा में भगवान श्री राजराजेश्वर द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज है। समाज के नाराज लोगों ने थाना कोतवाली में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।इसे देखते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने माफी मांगी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- विगत कुछ दिनों से एक विषय संज्ञान में आया है एक चर्चा के मध्य में मेरे द्वारा भगवान परशुराम जी एवं महाराज सहस्त्रबाहू अर्जुन जी के मध्य हुए युद्ध के विषय में जो भी कहा गया है वह हमारे पवित्र हिन्दू शास्त्रों में वर्णित आधार पर कहा गया है।हमारा उद्देश्य किसी भी समाज अथवा वर्ग की भावनाओं को आहत करने का नही था न ही कभी होगा, क्योंकि हम तो सदैव सनातन की एकता के पक्षधर रहे हैं। फिर भी यदि हमारे किसी शब्द से किसी की भावना आहत हुई हो तो इसका हमें खेद है। हम सब हिन्दू एक हैं। एक रहेंगे। हमारी एकता ही हमारी शक्ति है।

Share This: