Trending Nowशहर एवं राज्य

CG BIG NEWS : परीक्षा के बाद डैम में नहाने गए बच्चें, 2 की मौत, 2 अभी भी लापता

After examination, children went to bathe in the dam, 2 dead, 2 still missing

कोंडागांव। कोंडागांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर आ रही है। डैम में डूबकर 2 स्कूली छात्रों की मौत हो गयी है, वहीं 2 छात्र अभी भी लापता है। सभी बच्चे आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चे हैं। जानकारी के मुताबिक 9 बच्चे डैम गये थे, जिसमें से 4 बच्चे डैम में डूब गये। घटना कोंडागांव के स्वामी आत्मानंद स्कूल का है। डूबे चार बच्चों में दो का शव अब तक निकाला जा चुका है, जबकि 2 स्कूली बच्चों की अभी भी तलाश जारी है।

जानकारी के मुताबिक कोंडागांव स्वामी आत्मानंद स्कूल के नौ छात्र स्कूल में एग्जाम देने के बाद डैम घूमने गये थे। इसी दौरान ये हादसा हो गया। पुलिस के मुताबिक आज स्कूल में हिंदी का एग्जाम था। परीक्षा के बाद रोशन सोनी, शेख अज़हान खान, आशीष गुप्ता, भवदीप तिवारी, सादाब अहमद, चंद्रकांत, मोहित कश्यप, लखेद्र मरकाम, तुषार नेताम डेम घूमने निकले थे।

ये सभी बच्चे बफना पंचायत के ग्राम दाडिया स्टॉप डेम में घूमने आये थे। दोपहर तीन बजे ये सभी डैम में पहुंचे और फिर पिकनिक मनाने लगे। इस दौरान चार बच्चे नहाने के लिए डैम में उतर गये और फिर गहराई में चले गये। ग्रामीणों के मुताबिक कोंडाागांव से महज 10 किलोमीटर दूर पर ये गांव है। जहां कोई बड़ा स्टॉप डेम नहीं है। एक जगह काफ़ी गहरा है, जिसमें नहाने के दौरान चार बच्चे डूब गये।

जो बच्चे डूबे उनमें मोहित कश्यप, चंद्रकांत साकची, लखेश मरकाम और तुसार मरकाम शामिल हैं। ये सभी जैसे ही पानी में उतरने लगे, साथी छात्रों ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन उन्हें नहीं बचाया जा सका। अभी तक मोहित कश्यप और चंद्रकांत का शव गोताखोरों ने निकाल लिया है, जबकि दो की तलाश अभी भी जारी है।

Share This: