
CG BIG BREAKING : रायपुर। विष्णुदेव साय ने कल बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई। बैठक पुर्वान्ह 11 बजे मंत्रालय नवा रायपुर में होगी। इसमें प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार की अब तक की समीक्षा के साथ-साथ कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। कैबिनेट की पिछली बैठक 30 अप्रैल को हुई थी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है।
यह बैठक 14 मई को पूर्वान्ह 11 बजे मंत्रालय, नवा रायपुर में आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार की अब तक की प्रगति और प्रभाव की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही राज्य हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि राज्य मंत्रिमंडल की पिछली बैठक 30 अप्रैल को हुई थी, जिसमें विभिन्न विभागीय प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हुआ था। अब आगामी बैठक में प्रशासनिक सुधारों, विकास परियोजनाओं की प्रगति, और जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जा सकती है।