Trending Nowदेश दुनिया

विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, कहा- जम्मू कश्मीर में तीसरा पक्ष न दें दखल 

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान सीजफायर के बाद विदेश मंत्रालय की ओर से आज (13 मई) प्रेस कॉनफ्रेंस किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और गुलाम कश्मीर को लेकर भारत की नीति स्पष्ट है कि इस मुद्दे को दोनों देश मिलकर सुलझाएंगे। किसी भी तीसरे देश के दखल की जरूरत नहीं है।

गुलाम कश्मीर को खाली करे पाकिस्तान: रणधीर जायसवाल

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमारा लंबे समय से राष्ट्रीय रुख रहा है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय रूप से सुलझाना होगा। इस नीति में कोई बदलाव नहीं आया है। लंबित मामला पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र (गुलाम कश्मीर) को खाली करना है।

भारत-अमेरिका के बीच किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्यापार पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति बनने तक, भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच उभरते सैन्य हालात पर बातचीत हुई। इनमें से किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा।”

 

ट्रंप की मध्यस्थता के मुद्दे पर विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने कहा,“हमारा लम्बे अरसे से यही राष्ट्रीय पक्ष रहा है कि भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर से संबंधित किसी भी मुद्दे को भारत और पाकिस्तान को द्विपक्षीय तरीके से ही हल करना है। इस नीति में कोई बदलाव नहीं हुआ है। जैसा कि आप जानते हैं, लंबित मामला केवल पाकिस्तान द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करना है।

पाकिस्तान को अच्छी तरह से सबक सिखाया गया: विदेश मंत्रालय

ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद किए सैन्य कार्रवाई पर बोलते हुए रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान को अच्छी तरह से सबक सिखाया गया है। सीजफायर के बाद भी सिंधु समझौते को सस्पेंड रखा गया है।

‘हार के बाद भी जश्न मनाता है पाकिस्तान’

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: