Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ में पहली बार कैंसर सम्मेलन का आयोजन : पहले दिन ब्रेस्ट कैंसर के बारे में दी गई जानकरी, आज इंटरनेशनल लेवल के एक्सपर्ट होंगे शामिल

रायपुर/ख़बर चालीसा/ कैंसर इलाज के क्षेत्र में एडवांस चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बालको मेडिकल सेंटर (बीएमसी) की तरफ से कैंसर सम्मेलन का आयोजन किया गया। शनिवार को इस सम्मेलन का पहला दिन था। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सर्जरी वर्कशॉप में ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताया। साथ ही नियोऐडजुवेंट कीमोथैरेपी, टारगेटेड थैरेपी, इम्युनोथैरेपी जैसे आधुनिक तरीके से परिचित करवाया गया।

‘कैंसर की देखभाल घर के करीब-बदलते प्रतिमान’ विषय पर आयोजित सम्मेलन का उद्देश्य कैंसर इलाज सुविधाओं, देखभाल, जागरूकता, आधारभूत संरचना, मध्य भारत में विषेषज्ञों की उपलब्धता और वर्तमान कमियों पर विशेषज्ञों के साथ संवाद को सुविधाजनक बनाना है। बीएमसी की तरफ से शुरू किए गए इस वार्षिक छत्तीसगढ़ कैंसर सम्मेलन में देश और दुनियाभर के प्रतिष्ठित चिकित्सा विषेषज्ञ पहुंच रहे हैं।

आज दूसरे दिन इंटरनेशनल लेवल के विशेषज्ञ डॉक्टर आएंगे। आयोजन के माध्यम से कैंसर उपचार के क्षेत्र में विकसित नई सुविधाओं और शोधों से प्रतिभागी चिकित्सकों को अवगत कराया जाएगा, जिससे वे जरूरतमंदों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दे सकेंगे। सम्मेलन में सर्जिकल ओंकोलॉजिस्ट, रेडिएशन, मेडिकल ओंकोलॉजिस्ट, इपीडेमियोलॉजिस्ट, प्रीवेंटिव्ह ओंकोलॉजिस्ट, संबंधित चिकित्सा विषेषज्ञ, जनरल मेडिसिन प्रैक्टिसनर और कैंसर उपचार क्षेत्र के प्रशिक्षु शिरकत करेंगे।

विषय संबंधी जानकारी साझा करने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के विषेषज्ञों को प्रेजेंटेशन दिखाने बुलाया गया है। सम्मेलन के अंतर्गत बीएमसी में सम्मेलन के पहले दो वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। पहली कार्यशाला 17 जून को हुई जिसमें ब्रेस्ट कैंसर की शल्यक्रिया का सीधा डेमो किया गया। एक अन्य कार्यशाला में केईव्हीएटी- पेशेंट नेविगेशन प्रोग्राम से रूबरू करेंगे।

बीएमसी की चेयरपर्सन ज्योति अग्रवाल ने सम्मेलन के आयोजन पर कहा कि देश में कैंसर इलाज के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्टता पाने की हमारी दिशा में छत्तीसगढ़ कैंसर सम्मेलन-2023 का आयोजन मील का पत्थर है। कैंसर की देखभाल घर के करीब-बदलते प्रतिमान’ विषय जरूरतमंदों को कैंसर उपचार सुविधाएं मुहैया कराने के हमारे मिशन के अनुरूप है। कैंसर उपचार विशेषज्ञों के एक मंच पर आने से जानकारियों को साझा करने में मदद मिलेगी।

बालको मेडिकल सेंटर कैंसर मुक्त समाज के निर्माण में योगदान के लिए तैयार है। जरूरतमंद को उपचार की बेहतर सुविधाएं देने प्रयास किया जा रहा है। कैंसर पीड़ितों को उम्मीद की नई रोशनी देने की दिशा में हम एकजुटता के साथ काम कर रहे हैं।

बीएमसी की चिकित्सा निदेशक डॉ. भावना सिरोही ने कहा कि बीएमसी में कैंसर बचाव, शीघ्र रोग निदान और जल्द इलाज के तीन स्तरों पर काम किया जाता है ताकि पीड़ित की स्थिति में जल्दी सुधार हो। चिकित्सकों, चिकित्सा विषेषज्ञ कैंसर उपचार संबंधी जानकारियों के साझा किए जाने तथा कैंसर मुक्त भविष्य के निर्माण में उनके प्रभावी योगदान की दृष्टि से छत्तीसगढ़ कैंसर सम्मेलन 2023 का आयोजन बड़ा अवसर है।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: