Trending Nowशहर एवं राज्य

BREAKING : मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ दर्दनाक हादसा, ड्राइवर की मौत, 5 पुलिसकर्मी घायल

BREAKING: Tragic accident with Chhattisgarh police in Madhya Pradesh, driver killed, 5 policemen injured

मनेंद्रगढ़। मध्यप्रदेश के नीमच से आरोपी को लेकर आ रही नेंद्रगढ़ पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। ये दुर्घटना जबलपुर के भेड़ाघाट इलाके में ग्राम कूड़न के पास हुई है। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं आरोपी और 5 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल हो गए हैं। ASI दिनेश चौहान की हालत गंभीर बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक मनेंद्रगढ़ पुलिस नीमच से वापस आ रही थी।

तड़के 4 बजे ड्राइवर आकाश राजवाड़े को झपकी लग गई। जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन चालक आकाश राजवाड़े की मौके पर मौत हो गई। वाहन में आरोपी राकेश कुमार तमर के साथ मनेंद्रगढ़ सिटी कोतवाली प्रभारी सचिन सिंह, एएसआई दिनेश चौहान, प्रधान आरक्षक इश्तियाक खान, आरक्षक प्रमोद यादव और आरक्षक जितेंद्र ठाकुर सवार थे। सभी पुलिसकर्मी और आरोपी इनोवा कार क्रमांक CG16CN2705 में सवार थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जानकारी के मुताबिक ASI दिनेश चौहान गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है, वहीं आरोपी राकेश कुमार और बाकी पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ड्राइवर मृतक आकाश के शव को फिलहाल मर्चुरी में रखवाया गया है। ASI दिनेश चौहान गंभीर हैं, इसलिए उनका इलाज ICU में चल रहा है। बाकी पुलिसकर्मियों और आरोपी को मामूली चोट लगी है, उनका इलाज भी किया गया है।

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: