Trending Nowशहर एवं राज्य

गांव, बचपन, खेल-खेत और उम्मीदों के भूपेश..आ रहे है कका भेंट मुलाकात करने

Contents

रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस सप्ताह गरियाबंद जिले के दौरे पर रहेंगे। वे यहां की 2 विधानसभा क्षेत्रों से जनता के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का शुरू करेंगे।इसकी शुरुआत राजिम विधानसभा के फ़िंगेश्वर से होगी, भेट् मुलाकात का अभियान प्रदेश में जोरो पर है , प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरा कार्यक्रम के मद्देनजर कलेक्टर प्रभात मलिक ने तैयारियों का जायजा लेना शुरू कर दिया है वे लगतार ज़िले के सभी तहसीलों में दौरा कर रहे है साथ ही सभी समाज के प्रभुखों से बैठक का दौर भी जारी है,

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के लोगों से भेंट-मुलाकात करने निकले हैं। सामान्य तौर पर यह कार्यक्रम सरकारी योजनाओं की नब्ज टटोलने का और जनता से सीधे मुलाकात करने का लगता है।इसका सेटअप भी ऐसा ही है, लेकिन जब मुख्यमंत्री बघेल अचानक किसी बूढ़े आदिवासी, उम्र दराज ग्रामीणों से वहां की जड़ी-बूटी, सब्जी-भाजी के गुणों की बात करने लगते हैं तो लगता है कि सीएम किसी और तलाश में भी हैं।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम का सिलसिला जारी है। इसी के तहत अब 5 और 6 दिसम्बर को मुख्यमंत्री बघेल गरियाबंद जिले का दौरा लगभग तय माना जा रहा है । गाँव में उनकी चौपाल लगेगी और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। वही गौठानो का निरीक्षण करेंगे इसके साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन और उसकी स्थिति को लेकर जानकारी लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री कुछ नई घोषणाएं भी कर सकते हैं।

कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

अब तक सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम नहीं आया है, लेकिन जिला प्रशासन ने सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिला कलेक्टर प्रभात मलिक सहित अधिकारियों की टीम पिछले कई दिनों से सीएम के प्रस्तावित दौरे वाले स्थानों का जायजा ले रहे हैं। वहीं कांग्रेस संगठन भी सीएम के दौरे के लिए तैयार है। संगठन ने बैठक लेकर पदाधिकारियों को कार्यक्रम के संबंध में अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं।

गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाव सिंग साहू का कहना है सीएम के दौरे के दौरान बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रहेगी। इस दौरान जनता मुख्यमंत्री से आसानी से मुलाक़ात कर सकें, इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।

गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष आबिद ढेबर ने कहा, इस कार्यक्रम को ले कर आम लोगो में जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ले कर उसने मिलने और उन्हे देखने की उत्सुकता देखने को मिल रही है वही दोनों विधानसभाओं के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भी अपने मुखिया को आने को ले कर हर्ष का माहौल है और उत्साहित है

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: